इस किताब में उस सत्य को बताया है जो हमें पता नहीं था और उस समय में कितना पाखंडवाद व् अन्याय ,दुष्ट तरीके से छोटी जातियों के लोगो को अपना गुलाम बनाकर रखा।व उन लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से मिटाने का जाल बिछाया था हर जगह उन लोगों का ही राज था ।कोई किसी तरह की आवाज नहीं उठा सकता था। गुलामगिरी पुस्तक पढ़नी चाहिए और उनके मार्गदर्शन करें।