किसी कहानी के अंत मे सब कुछ ठीक हो जाना कितना अच्छा होता है न। कहानियाँ हमे प्रेरित करती हैं कभी खुश करती हैं तो कभी उदास तो कभी कभी हमें उस सच से सामना करा देती हैं जिन्हे कभी हम देखना नही चाहते। कहते हैं की हर कहानी का अंत सुखद नहीं होता है, कुछ कहानियाँ हमें रुला के जाती हैं पर जिस मोड़ पर आकर कोई कहानी ख़तम होती है क्या सच मे उस कहानी का अंत वही है? कहानियाँ जीवन से प्रेरित होती हैं या यूँ कहें की कुछ जीवन ही कहानियाँ हैं और जीवन तो दुख और सुख का संगम ही है फिर कहानियों की मनोदशा मे दुख का होना तो लाज़मी है ना । और जब तक जीवन है कहानी का अंत लिखना संभव नही है। मैं समझता हूँ की यह कहानीकार पर निर्भर करता है की वो कहानी का अंत किस मोड़ पर लाकर लिखता है। कुछ ऐसे ही कहानियों की एक सीरीज है Amazon Prime पर रिलीज हुई Modern Love Mumbai.