हमारे देश के वर्तमान परिस्थिति की झलक को कथानक के रूप में पस्तुत करता साहित्यक उपन्यास जेब में जन्नत एक सार्थक प्रयास है/ इस उपन्यास के पात्र कहानी के साथ सजीव हो उठते है/ यह देखने में कल्पनिक उपन्यास भले लगता हो, पर यह हमारे अस्तित्व को बचाने की आखिरी कुंजी है/