यह एक फ़िल्म नहीं बल्कि सच्चाई है जो भारत के हिंदुओं से छिपाई गई,नपुंसक सरकार, नपुंसक प्रशासन और इस्लामिक तुष्टिकरण का कड़वा सच है यह फ़िल्म,हिन्दू सिर्फ हिन्दू है चाहे वो कश्मीर का हो,उत्तरप्रदेश का हो या भारत के किसी भी हिस्से का हो,यह फ़िल्म भारत के प्रत्येक हिन्दू के लिए समान रूप से सच्चाई है।विवेक अग्निहोत्री जी का कोटिशः आभार जो उन्होंने एक हृदयविदारक सच्चाई को इस फ़िल्म के माध्यम से समाज और देश के सामने रखा।यह फ़िल्म एक करारा तमाचा है बॉलीवुड के नपुंसक भांडों के गाल पर।प्रत्येक सनातनधर्मी को यह फ़िल्म अवश्य देखनी चाहिए।हर हर महादेव🚩💪