हमारे शहर के विद्यार्थियों में अपने उद्देश्य पूर्ति हेतु इस प्रकार का संघर्ष करने का कोई ज़ज्बा नहीं है! शहर के
लगभग सभी विद्यार्थियों को अपने उद्देश्य से ज्यादा अपने
अभिभावकों से मिलने वाली सुविधाओं पर आधारित होता
है और इसी कारण ऊंचे ऊंचे शहर के विद्यार्थियों को नित
प्रतिदिन असफ़लता का मुहँ देखना पड़ता है!
य़ह फिल्म सिर्फ़ और सिर्फ़ आज के परिवेश में किसी
भी व्यक्ति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक शिक्षाप्रद और सुंदर
व्यक्तित्व आधारित है!
व्यक्ति वो चाहे किसी कस्बे ,गाँव या शहर का क्यों न
सफ़लता की कुंजी सिर्फ़ दृढ़ शक्ति एवं निष्ठा के परे अन्य
सुविधाओं पर आधारित नहीं हो सकती !