ये एक फिल्म नहीं है, ये देशभर में होने वाले घटनाक्रम को बता रहाँ ओर आने वाले खतरे से आगाह कर रही है
देश का दुर्भाग्य है, की इतना बड़ा सच सामने लाने पर भी देश कुछ मानुभावो फिल्म मेकर्स से सवाल कर रहे 🙈🙈🙈🙈🙈🙈
देश के जिस मानुभावो को लगता है इससे देश माहौल खराब होगा वे हमारी बहनो व बेटियों के जीवन व इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे तब ये ख्याल नहीं की जो ये काण्ड कर रहे हैं इसका क्या रियेक्शन क्या होगा ।