बहुत दुख हुआ कि इतनी सच्ची फ़िल्म को फ़िल्म इंडस्ट्री का समर्थन नही मिला ये वही लोग है जिनको इतना बड़ा बनाने में हमारा ही पैसा लगा है मैं सोचता था कि अमिताभ बच्चन करण जौहर आदित्य चोपड़ा विधु विनोद चोपड़ा अनुराग कश्यप अनुराग बसु अक्षय कुमार अजय देवगन किसी के जमीर में तो दम होगा इन्होंने सब ने सफलता देखली है और पैसा भी बहुत कमा लिया है ये नाम में इसलिये लिख रहा हु क्यों कि जब ये नही समर्थन कर पाए तो जूनियर कलाकार कुछ नही कर सकते क्यों कि जब इनको अब भी इतना डर है तो जूनियर को तो होगा ही।। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें सलमान खान आमिर खान शाहरुख खान करीना खान जावेद अख्तर नसरुद्दीन शाह सैफ। इनके बारे में कुछ नही कहा क्योंकि मुझे मालूम है ये तो विरोध ही करेंगे इनकी मानसिकता वही है जिन्होंने कश्मीरी हिन्दुओ पर अत्याचार किया उनकी थी बस ये लाबाद आओढे है जागो हिन्दू जगिओ तुम्हारी एकता ही तुमको विजय दिलाएगी