अभी अभी ये फिल्म देखी है I तो रिव्यू करना तो बनता ही है I
एक अलग विषय पर बनी फिल्म जिसका ट्रेलर देख कर ही फिल्म की कहानी का अंदाजा हो जाता है I कहानी का पूर्वानुमान होने के बावजूद एक बार तो जरूर देखी जा सकती है I
जिन्होंने फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है उन्हें यह लगता होगा कि इस फिल्म में फॅमिली प्लानिंग जैसा कोई मुद्दा उठाया गया होगा तो वे यह जान लें कि इस फिल्म का विषय ऐसा कुछ भी नहीं है l
थोड़ी कॉमेडी, थोड़ा रोमांस , बाकी फॅमिली ड्रामा है I पटकथा और निर्देशन अच्छा है I
राजकुमार, कृति सेनन,परेश रावल, रत्ना पाठक, अपारशक्ति खुराना सभी ने अच्छा काम किया है I
7/10