जोरदार फ़िल्म। हिंदी सिनेमा के किसी हीरोइन के द्वारा एक्शन फिल्म करना वो भी मुख्य भूमिका में वो काबिले तारीफ है।
आप हिंदी सिनेमा की शेरनी हो कंगना जी।
बाकी एक्ट्रेस तो गुलाम है एक्टर्स की।
मूवी बहोत अच्छी है काफी प्रयास किया है मूवी बनाने में पर अफसोस ये मूवी को लोगो ने संकीर्ण मानसिकता की वजह से बहिस्कार कर दिया।
काफी एक्शन सीन डाला गया है इतना कोई दूसरी हीरोइन करे उसकी हालत खराब हो जाये।
इंतेज़ार करूँगा आप की मुख्य भूमिका वाली दूसरी फिल्मो का