यदि आप इश्क़ मोहब्बत रोमांस ,१०० मीटर ऊँची छलांग की मारधाड़ वाली फिल्मों से बोर हो गए हो या अगर इतिहास के पन्नों से भुला दिए गए शूरवीरो से गाथाओ क लिए जिज्ञासु हैं , तो एक बार केसरी जरूर जरूर देखे। मूवी के कुछ पल आपको हंसाएंगे भी लेकिन आखिरी में आपको रुला भी देंगे। आत्मसम्मान के लिए २१ सरदारों की बहादुरी की यह लड़ाई दिल को छू लेगी ।