आजकल एक नया फितूर चालू हुआ है की spy थ्रिलर बनाओ, बड़ा स्टारकास्ट रखो, एक इंडियन एक्ट्रेस रहेगी तो और लोग देखेंगे भले ही एक्टिंग आए या नहीं। कुछ भी अल बल फिल्म बना दो, थोड़ा मार काट भी अच्छा रहेगा।
कुछ नया एक्सपेरिमेंट करिए और अच्छा स्टोरी लगाए।
समय बर्बाद हो जाता है ऐसा टीवी सीरीज देखकर।