फिर कोई कम्पनी आयेगी बाजार में और wheat belly के नाम पर अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेचेगी और लोगो की जेब काटेगा । असली बीमारी की जड़ है प्रिजरवेटिव मिले हुए खाद्यान्न और प्रिजरवेटिव मिला हुआ जल का सेवन । आटे तक मे प्रिजरवेटिव मिला रहता है ।दूध का तो पूछो ही नही । एक साल तक खराब न होने वाले दूध बाजार में उपलब्ध है