हालांकि आधा ही सच है इसमें बाकी तो 20 लाख लोगों के घर छोड़ने की , लोगो को गोलियों से भून दिए जाने की ,लाखों महिलाओं बच्चियों के साथ दुष्कर्म की ऐसी लाखो घटनाएँ हुई थी लेकिन इतना ही दिखाने की हिम्मत की किसी ने तो उसे दिल से salute । आप सब देखें और हाल में ही देखे ताकि इतिहास को जान समझ पाए और खोखले एकतरफा भाई चारे के चंगुल से बाहर निकलिए।