Must Watch Bawaal Movie , Too Good ।। जितनी तारीफ की उतनी कम।।
Those who liv in past and fear from what people will say .. this movie will teach you how to overcome with such so called fear n image which is wrongly adapted by us just to showcase ourself according to what so called society want to see !!. लोगो के चक्र में हम अपने रिश्तों की अहमित भूल जाते है , और ऐसी जिंदगी जीने की कोशिश करते है, जिससे अंत में पछताने के सिवाए और कुछ नही मिलता ।
अपनी जिंदगी खुल के जियो और उसमें जियो जो तुम्हारे पास आज है । मत खोना इस आज को उस कल के चक्र में जो वास्तव में वैसा नही हैं.. जैसा लोगो के नजर में है ।
अन्दर से क्या महसूस करते हो तुम सच वही है तुम्हारा । और डर खत्म करदो अपना ।।