सीख-
1. आदिवासी लोगों को कई वर्षों से चोर ही माना जा रहा हैं ।
2. चोर किसी भी जाति में हो सकते है ।
3. अपनी बहिन- बेटियों के साथ अत्याचार किये जाते हैं पुलिस वालों की तरफ से और सवर्ण लोगों के द्वारा ।
4. अपनी हकीकत पुलिस वाले Fir दर्ज नहीं करते हैं ।
5. अपने लोग शिक्षा से ज्यादा बहुत दूर है ।
6. अपने लोगों को सँविधान की रक्षा के लिए और अपने लोगों को हक़ दिलाने के लिए वकील पेशे में ज्यादा से ज्यादा जाये ।
7. जात-पाँत में मत बांटो ।
8. अपने लोगों के साथ हो अत्याचार ।
9. जिस जगह कानून का यूज़ नहीं कर सकते ..इज्जत और समान के लिए ..उस जगह तानाशाही का भी प्रयोग करना चाहिए ।
10. अधिकतर जेलों में अपने लोग ही हैं ।
सवर्ण लोगों को तो छोड़ दिया है क्योंकि पुलिस भी उनकी हैं ।
जेल में कैदी या अपराधी को साबित जाति से किया जाता हैं ।
11. अंधविश्वास से दूर रहो ।
12. संघर्ष करने की सिख देती हैं यह मूवी ।
13. कुल मिलाकर पढ़ो और समाज के लोगों को जगाओ ।
14. अशिक्षित लोगों को अपना हक दिलाओ, अधिकार दिलाओ ।
सविधान के प्रति बताओ ।
15. सभी को समानता का अधिकार है । सभी को जीने का अधिकार है और वो भी स्वाभिमान से ।
👍