कुछ लोग गेम खेल रहे हैँ लेकिन उनके followers इतने हैँ की वो अंदर ही अंदर full confidence में है वो ही जीतेंगे लेकिन फेयर गेम अविनाश पूजा जिया और जेड और फलक ने खेला है फलक को बाहर करना गलत था अभी भी उसकी एंट्री हो तो सारा गेम पलट सकता है सबसे अच्छी एंट्री अविनाश की मम्मी की थी ज़ो neutral थी कोई स्ट्रेटेजी कोई गेम plan नहीं बस सबके साथ एक जैसे बेहेवियर very कूल माँ और बेटा दोनों ही. फलक और cyrus क़े एलिमिनेशन से पहले और भी थे जिन्हे बाहर कर सकते थे अभिषेक सौ प्रतिशत गेम खेल रहा है उसकी माता जी ने गेम में पूरा साथ दिया है मेरे लिए फाइनल क़े दावेदार पूजा अविनाश जेड और जिया है. कोई और हुआ तो स्क्रिप्टड होगा.