" चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान "
#इस फिल्म को अच्छे निर्देशन और पात्रों की आवश्यकता थी।
अक्षय कुमार केवल जल्दी से बनने वाली और जल्दी से पैसा कमाने वाली फिल्में करने में यकीन करते हैं।
भारत के शौर्य, इतने बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के ऊपर फिल्म बनना बहुत ही गर्व की बात है।
और यह फिल्म और भी बेहतरीन , पराक्रम और इतिहास की बारीकियों के साथ बनाई जा सकती थी।
बॉलीवुड में केवल ब्लॉकबस्टर और बड़े हीरो के नाम की वजह से इतने बड़े पराक्रम सम्राट की फिल्म इसे बनी और उन हीरो को मिली जो पान मसाला जैसे विज्ञापन करते हैं।
यह फिल्म संजय लीला भंसाली , राजा मौली जैसे इतिहास को सही से दर्शाने वाले निर्देशकों के द्वारा बनाई जानी थी ।
जय हो सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की।
हर हर महादेव।