बेहतरीन । मेरे लिए इस मूवी के क्लाइमेक्स गीत कभी सांझ ढले मेरे दिल में आ जाना का विशेष महत्व है । यह वह गीत है जिसे पहली बार सुनकर मेरी आखों से झर झर आंसू बह थे । फिर जब जब मैने यह गाना सुना हमेशा मेरी आखों में आंसू रहें हैं । आडवाणी 16साल बाद भी इस गाने को सुनकर मै रो दिया । अद्भुत रिश्ता सा बन गया है इस गाने के साथ । पूरी मूवी ही बेहतरीन है पर यह गाना मेरे दिल के सबसे करीब है ।