वर्तमान में (जय भीम )-मूवी- एक बहुत बड़ी सीख है हमें बल्कि सभी को यह सुनने को तथा देखने को मिलता है कि कहीं ना कहीं आदिवासी, पहाड़ियों वनवासियों तथा नीचिकास्ट वालों को किसी तरह से डरा धमका कर उनके साथ गलत अपराध व गलत तरीकों से उन पर अत्याचार करते हैं इस फिल्म से शायद बल्कि सभी की कोशिश है की इन सभी व्यक्तियों को समानता का दर्जा व बिना अपराध के किसी को पीड़ित तथा जबरजस्ती जोर दबाव से उनको पीड़ित ना करें बल्कि उनके साथ सम्मान पूर्वक न्याय करें और सामान नागरिक की तरह जीवन व्यतीत करने दे तथा कानूनी व राजनैतिक सुविधाओं से उन को लाभ जरूर
पहुंचाया जाए। 🙏🙏👍 इस फिल्म को बनाने के लिए सुपरस्टार (👮सूर्या) जी को हमारे और हमारे समस्त भारत वासियों की तरफ से धन्यवाद।।।।