कोई ठगी नही हुई पूरी मूवी में , केवल दर्शको के साथ हुई ठगी , अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ने वालों , जिनको हुम् लोग बागी बोलते है वो लोग उनको ठग बोलते थे , बस ।।गानो का होना न होना एक बराबर , पहले गाने में यो ऐसा लग रहा था जैसे कैटरीना जैसी अदकारा का दुरुपयोग किया गया ।। आपको लगेगा ही नही आधी मूवी तक तो की कोई कहानी बन रही ।। कुल मिलाकर शायद जो हम सोच कर जाएंगे कि *ठग्स* , तो इस शब्द को मन से निकाल कर मूवी देखे तो ठीक ।।