सांझ फिल्म बहुत ही आत्मीय, दिल को छू जाने वाली पहाड़ी हिमाचली डोगरी फिल्म है। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक पटकथा लेखक मण्डी जिला से संबंधित श्री अजय सकलानी जी ने इस #SAANJHFILM में बड़े बड़े महानगरों की चकाचौंध के बजाए धरातल पर आधारित सामान्य पहाड़ी जीवन शैली को सफलतापूर्वक बड़े रोचक तरीके से दर्शाया है इसका संगीत भी अच्छा है।
"सांझ" फिल्म को डोगरी भाषा की फिल्म के वर्ग में विदेश में एक फिल्म उत्सव में 2017 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से अलंकृत किया गया था।
अजय सकलानी जी पहाड़ी भाषा के उत्थान के लिए प्रयतनशील हैं। उनका कहना है कि फिल्मों और संगीत के माध्यम से उपरी हिमाचल और निचले हिमाचल की बोलियों में समन्वय स्थापित होगा जिससे हिमाचल में पहाड़ी भाषा का विकास सम्भव होगा।