प्रिय तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी सदस्यों को 3000 Happysodes की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं इस मनोरंजक धारावाहिक के साथ 2012 से स्वयं इस में काम करके जुडा हुआ हूँ और यह
यादगार episode Essel World का है जिसमें मैंने पार्क मैनेजर का किरदार निभाया था और जिसकी
वजह से आजतक लोग मुझे पहचानते हैं। तत्पश्चात मैंने परिवार सहित सब टीवी चैनल तथा TMKOC देखना प्रारंभ किया एंव पिछले 8 वर्षों से यह हम सभी परिवार वालों के लिए Laughing Capsule बन चुका है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।
हम सभी परिवार वालों की यह मनोकामना है की यह धारावाहिक इसी तरह अनेकों वर्षो तक सभी के चेहरों की रंगत बढाता रहे और हँसाता रहे।
All the very best for the future endeavors.