यदि आप बाली वुड की पुरानी घिसीपिटी स्टोरी से ऊब चुके है। और कुछ रोमांच भरा हॉलीवुड जैसा ग्राफिक्स और स्टंट देखना चाहते है। कुल मिलाकर यह देशभक्त एजेंटो जो मासूम लोगो को बचाने के लिए मिलकर दुश्मन से लड़ते है और देश को बचाते है। हॉलीवुड की नकल की है किंतु अभी और मेहनत करने की जरूरत है। पिक्चर में दीपिका का स्टंट शानदार है। और जॉन नेगेटिव रोल में काफी शानदार लगे।