यह पुस्तक अपने आप में एक दस्तावेज है जो इतिहास को देखने का आपका नजरिया बदल देता है। इस पुस्तक का एक संवाद - "किताबों में जो इतिहास लिखा या लिखवाया जाता है.....और साक्षात्कारों में दर्ज कराया जाता है...पेशेवर कलम घिससुओं द्वारा जिस तरह तथ्यों के सहारे दस्तवेजी इतिहास बनाया जाता है, वह इतिहास नहीं होता.....इतिहास वह होता है जो दिलो दिमाग की तख्ती पर लिखा जाता है...और उस इबारत को कोई पढ़ न ले इसलिए उसे फौरन मिटाया जाता है....." अपने आप में सब कुछ कहने के लिए काफी है। मैंने काफी पुस्तकें पढ़ीं हैं और उनमें से ये सर्वश्रेष्ठ है। मैंने "मिडनाइट चिल्ड्रन" भी पढ़ी है और मैं इस पुस्तक को "मिडनाइट चिल्ड्रन" से ऊपर रखता हूँ। अगर ये पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई होती तो शायद इसे बुकर जरूर मिल जाता।