फिल्म बहुत अच्छी बनी है। इसमें सारे एक्टर एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत की है और उनकी एक्टिंग तारीफे के काबिल है। आज भी कई गरीब गांव में ये सब होता है की असली मुजरिम नही मिला तो गरीब बेकसूर इंसान को उठाते है और गुना कबूल करने के लिए उसे बुरी तरह मरते है। पीटते पीटते कभी कभी उनकी मौत भी होती है पर क्या करे गरीब और नीची जात के होने के कारण कोई नही सुनता उनकी।आज जिनके पास पैसा है यही सुरक्षित है भले वह कोई बड़ा गुना करे पर कुछ नही होता और आज जो गरीब लाचार इंसान है वो छोटे से छोटा गुना भी हो उसी बड़े गुना में zok देते है।अपने सूर्य सिंघम तो छा गए उन्होंने कबीले तारीफ एक्टिंग की और प्रकाश राज ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की। संगिनी मैत्रा संगिनी के हसबैंड जो के डायरेक्टर है इस फिल्म के सब के सब तारीफे एक्टिंग की है।