अधिकांश विद्वानों के बीच मतभेद भगवती और परीक्षा गुरु को लेकर है परीक्षा गुरु का प्रकाशन 1882 में हुआ और भगवती का प्रकाशन 1887 भगवती में आदर्श आत्मक और उपदेश आत्मक मानसिकता अधिक है यथार्थवादी मानसिकता नहीं के बराबर नजर आती है. दूसरी और परीक्षा गुरु सभी में भी सुधारवादी मानसिकता मिलती है पर इसके बावजूद इसमें आधुनिक मानसिकता के तत्व भी दिखाई पड़ते हैं अतः परीक्षा गुरु ही हिंदी का पहला उपन्यास है जिसके लेखक हैं लाला श्रीनिवास दास.