छत्रपती शिवाजी महाराज कि जय..... तान्हाजी ये कहाणी ऊस वीर योद्धा कि है जो स्वराज पर मर मिटणे को हमेशा तैयार हैं कोंडाणा जो कि पुरंदर के तह में 23किल्ले (गड )मोगल साम्राज्य के पास जाते हैं उन्मेसे एक हैं जब मोगलो का बादशहा औरंगजेब पुरे भारतवर्ष पर राज करणे का मनसुबा बनाता हैं तो ओ उदयभान जो कि राजपूत हैं मगर मोगलो से मिला हुवा हैं उसे कोंडाणा का सेनापती बना देता हैं..... क्या औरंगजेब और उदयभान का मनसुबा कामयब होता ये जाणणे के आपको ये फिल्म देखणी होगी.........
..अजय देवगण बेस्ट सैफ भी बढिया और काजोल बेटर.... मेरी तरफ फिल्म को चार स्टार