में क्राइम पेट्रोल का बहुत बड़ा फैन था पर 2.0 बिल्कुल ही बकवास ओर बोरिंग है 45 मिनिट की कहानी देखते हुए ऐसा लगता है जैसे 3 घंटे की कोई बोरिंग मूवी लगती है।
नए कलाकार का काम भी बहुत ही घटिया है एक्टिंग में कोई वजन नही है।
मेकर्स से एक ही अपील है या तो इस शो को बंद कर दो या फिर पुराने कलाकार के साथ पुरानी कहानियो की तरह ही नए एपिसोड बनाये।