Reviews and other content aren't verified by Google
कल हमने सह परिवार कल्कि मूवी देखी थिएटर में हम सबने खूब एंजॉय किया बहुत ही बेहतरीन मूवी है कल्की कमाल की कहानी बेहतरीन पटकथा लाजवाब निर्देशन उम्दा वीएफएक्स और विजवल इफेक्ट्स के क्या कहने किसी भी फ़िल्म में अगर पात्रों का चयन अच्छा हो जाए तो आधी जीत तो उसी में हो जाती है उसके लिए निर्देशक नाग अश्विन को सैल्यूट क्या फिल्म बनाया है बंदे ने और अभिनेताओं का अभिनय के क्या कहने मुझे गर्व है यह कहते हुए की कल मैंने भारतीय सिनेमा की एक एपिक मूवी देखी आप सब भी जरूर देखें हां पहला हाफ थोड़ा ठंडा लग सकता है लेकिन जब हजारों वर्षों की जर्नी और कई कई पात्रों का भूत भविष्य वर्तमान विस्तार से दिखाना और बताना हो तब थोड़ा तो समय लगेगा ही उसके लिए उन्हें माफ है लेकिन दूसरा हाफ आप पलक नहीं झपकेंगे मेरा दावा है एक बेहतरीन फिल्म के लिए निर्देशक नाग अश्विन सहित पूरी टीम को ढेरों बधाई सिनेमा जो होता है वह निर्देशक का होता है यह फिल्म वाजिब में निर्देशक की फिल्म है एक बार जरूर देखें।
Kalki 2898 AD
Review·6mo
More options
The Animal movie Was Mind-blowing (Sandeep Reddy Vanga) Was,Best Editor -Best Direction - Best Writing, Team making was good,The movie was A rating But box office was Last 3 week 888.17 crore.