Very good episode I am very enjoying this all episodes and love 💖😘 meetha khatta pyaar hamara. इस episode की जितनी तारीफ की जाए उतना कम ही पड़ेगा क्यों कि यह हैं ही इतना अच्छा और सुन्दर सच्ची मुझे बहुत पसंद आया है और आप भी जरूर आया होगा । क्यों कि इस एपिसोड ने तो मुझे हंसना सीखा दिया है। छोटी छोटी बातों में खुशी ढूंढना भी सीखा दिया है । और खुश रहना भी क्यों कि इस भागती दौड़ती जिंदगी में खुश होने के बहाने एक है और ना खुश रहने के तरीके अनेक है इस लिए कहता है सदा मुस्कुराते रहो ।
क्यों कि पल भर का भरोसा नहीं ऊपर वाला कब बुला ले हमें । मैं तो बोलता हूं प्यार और खुशियां बाटते चलाना चाहिए क्या पाता हमें कब इस की जरूरत पड़ जाए । जब हमारा जीवन दुखी हो। और बोलते है ना बड़े बुजर्ग कि जो चीज हम बाटेते हैं वो हमारे पास वापिस लोट कर आती है। Keep always smiling 😊 and happy 😊 face every time 😊👍✅😊 pyar बाटते चलो ।