जबरदस्त मूवी है जितनी तारीफ करो कम है खास कर पूरा परिवार जो आयशा की बिमारी के समय जो और जिन्हें मालूम है कि इसका जीवन कम है ऐसी स्थिति में परिवार पर क्या बीतेगी ऐसे समय जो किरदार निभाए हैं चारो ने प्रियंका ,अख्तर,,ईशान, आयशा ने इस से अच्छा कोई नही कर सकता मा से बेटी का बिछड़ना,बाप से बेटी का बिचड़ना,भाई का बहन के बिछड़ने का गम और उसके लिए कुछ ना कर पाना और आयशा जो अपने भाई को बोलती है भाई में मरना नही चाहती और भाई की वो अदाकारी मानो एकदम सच उतर कर सामने आ गया हो । कई जगह पर आँसू अपने आप बाहर आने लगते हैं इस साल की सब से अच्छी मूवी मुझे यही लगी मैं is मूवी को 101 no देता हूँ