तमस उपन्यास पढ़ने के बाद मेरे आंखों से आंसू रुकते नहीं रुके , मैं एम ए के फाइनल में इसी विषय पर शोध करना चाहती थी पर कर नहीं सकी क्योंकि मेरा विषय किसी और विद्यार्थी ने ले लिया था , पर अब मैंने पीएचडी में तमस उपन्यास पर अपना शोध किया ।
ये हृदय को छू लेने वाली एक अनुपम कृति है ।
भीष्म साहनी हमारे देश के रत्नों में से एक हैं। हमे उनपर गर्व है।
Hme