बहुत ही अच्छी लगी, फिल्म,ऐसी ही फिल्म आती रहेंगी ,और ऐसे ही हीरो की कमी है, अगर कोई लाइन से हट कर कुछ भी करता है तो उसकी अच्छाइयां न देखके लोग उसकी बुराईया देखते है, मेरा मन्ना है कि आयुष्मान जी आप और भी ऐसी ही मूवी लाये, जो देश हित मे हो, चन्द लोगो की वजह से देश का कानून नही बदलता है, और न ही आपको डरने की जरूरत है, 85% जनसँख्या है मूलनिवासियो की, जो गलत करेगा, उसका उसे अंजाम भी देखेगा,जो सही करेगा उसके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहेंगे,...जय भीम जय संविधान, जय भारत!