यह धारावाहिक सदियों तक प्रासंगिक रहेगा। मैं आने वाली पीढ़ी से यह आवेदन करूंगा की वह यह अवश्य देखे। यह सिर्फ एक धारावाहिक नहीं वस्तुत एक क्रांति हैं जो मनुष्य को राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदयित्वों को पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं। राजनीति के छात्रों को तो यह एक आवश्यक विषय के रूप में पढ़ाना चाहिए परंतु वर्तमान पश्चिमी शिक्षा इसे मानने में असमर्थ है। आप सभी से अनुरोध रहेगा कि इस धारावाहिक को हर एक विद्यार्थी तक पहुंचाने का प्रयास करे।