परिवार में दो सगे और एक छोटे चचेरा भाई की कहानी है। बड़ा भाई उदार नीति का है और घर भी वही चलाते है। मझला भाई और उसकी पत्नी लालची है। छोटा चचेरा भाई व उसकी पत्नी ईमानदार है लेकिन कमाते कुछ नहीं। बड़ा भाई उदार नीति का है जैसे वह भगवान है। छोटा भाई व उसकी पत्नी ईमानदार है और भाई भाभी के भक्त है। परिवार में कैसी दूरियाँ निर्माण होती है और उसे भगवान कैसे सुलझाकर भक्त के साथ न्याय करता हैं इस रुप मे इस फिल्म को देखे।