Reviews and other content aren't verified by Google
लव आज कल एक शानदार फिल्म है।कार्तिक ने जान डाल दी है, अपनी बेहतरीन आदकारी से ,कोई भी हो जिसने कभी भी अगर किसी से सच्चा प्यार किया है ,तो वो इस पिक्चर को फील कर सकता है ।इम्तियाज़ अली को जितना सराहा जाये कम है बेस्ट पिक्चर ऑफ़ २०२०.।।