The kshmir files movie, एक बार सभी को देखनी चाहिए।
उसमे सच्चाई है, बीते कल की ओर शायद आने वाले कल की भी ।
केंद्र में जिसकी सरकार होती है, नीति और विधि उसी के अनुसार बनती है, ये भी उस फिल्म में दर्शाया गया है ।
अग्निहोत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद।
में उनके चरणों में शत शत नमन, वंदन करता हूं की उन्होंने सच्चाई दिखाने का प्रयास किया वरना बॉलीवुड ने भारत को एक गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की है।