मैं इस शो को शुरूआत से देख रहा हूँ | मुझे इसके सारे एपिसोड्स बहुत अच्छे लगे | इस शो में मुझे पूरी कास्टिंग अच्छी लगी स्पेशियली गार्गी जी और मनकामेश्वर जी के साथ साथ तारक मेहता शो में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले दयाशंकर पाण्डेय जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने "सब सतरंगी" शो में एक अहम भूमिका निभाई | हम सबका मनोरंजन किया इतने अच्छे एपिसोड्स "सब सतरंगी" शो में देखने को मिले | मुझे बहुत सैड फील हो रहा है कि "सब सतरंगी" शो अब बंद हो रहा है मैं बस इसी शो को अच्छे से देखता था 😓 गार्गी जी और मनकामेश्वर जी आप लोग का बहुत बहुत शुक्रिया आप दोनों की वजह से ही हमें टीवी पर एक अच्छी जोड़ी देखने को मिली जिसमें प्यार है , अंडरस्टैंडिंग भी है , लायलिटी भी है | मैं इस शो को बहुत बहुत मिस करूँगा | मैं चाहता हूँ कि ये शो फिर से आये और आप दोनों ( गार्गी जी और मनकामेश्वर जी ) इसी शो में फिर से वापस आये आगे की अच्छी अच्छी कहानियाँ लेकर | ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ लव यू आॕल 🤗♥️