आश्चर्यजनक❗कि मनोज वाजपेयी ने यह फ़िल्म चुनी।उन्होंने अपने फैन को निराश ही किया है।
फ़िल्म कहानी में भी ऐसा कुछ नहीं, जिससे दर्शक प्रभावित हो सकें और एक्टिंग भी घटिया है।
फ़िल्म का डायरेक्शन भी कुछ खाश नहीं हैं।
डायरेक्टर ने दर्शकों का समय ही बर्बाद किया है।