'असुर' वेब सीरीज काल्पनिक कहानियों, वर्तमान तकनीकी दुनिया का आम जीवन पर बढ़ता प्रभाव समाहित किए हुए एक अच्छी प्रस्तुति है जिसके माध्यम से प्रस्तुतकर्ता ने बड़ी सूक्ष्मदर्शी बुद्धिमत्ता से कहानी को सभी के समक्ष रखा है वेद पुराण उपनिषद की गहन अध्ययन और पौराणिक कहानियां एवं नव तकनीक दुनिया और मेडिकल साइंस को भी समाहित किया गया है दोनों भागों में पटकथा लेखक ने इस बात पर जोर दिया है कि किस तरह से आने वाला भविष्य पूरी तरह से डिजिटल वार में समाहित है संभवत इस वेब सीरीज ने उन सभी आशंकाओं को भी स्पष्ट किया है जिसके माध्यम से मनुष्य जीवन की समाप्ति यथार्थ संभव है इस वेब सीरीज को देखने के बाद स्पष्ट रूप से आपके सामने कुछ विचार अवश्य होंगे जिसके माध्यम से आप स्वयं का आकलन कर सकते हैं आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जिस तरह से सक्रियता रखते हैं उसके अनुसार दिग्गज आईटी कंपनी किस तरह से सभी के जीवन को बड़ी ही आसानी से ट्रैक करती है वह आपके रूचि पसंद ना पसंद आपके प्रतिदिन की दिनचर्या हर तरह की एक्टिविटी पर कंट्रोल रखती हैं जिसके माध्यम से आपके पूरे मानव जीवन का आकलन करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मदद मिलती है मैं अपने सभी दर्शकों से अनुरोध करूंगा जब भी आपको समय मिले इस कमाल की वेबसाइट को जरूर देखें भारत में निर्मित हाई आइक्यू लेवल यह एक बहुत ही आकर्षक सुंदर वेब सीरीज प्रस्तुत की गई है जिसके लिए सभी सहयोगी कर्ताओं कलाकारों एवं लेखकों का सहृदय धन्यवाद कि आप लोगों ने इतनी उम्दा प्रस्तुति प्रस्तुत की है