शानदार-जबरजस्त- जिन्दाबाद ।। पहली भारतीय फिल्म जो सच मे हालीवुड के सापेक्ष खडी होती है । शानदार क्रिएशन ,जबरजस्त डायरेक्शन और एक जबरजस्त कहानी जिसके माध्यम से लोगों को एक संदेश देने की सफल कोशिश हुई । अब बालीवुड वालों को भी समझना चाहिए कि आज का दर्शक एक अलग कहानी देखना चाहता है जिसमे रोमांच हो रोमांस नही । बालीवुड मे बहुत सारी फिल्मे आई जिसका खुब प्रचार हुआ कि ये बहुत महंगी फिल्म है इसमे इतना करोड लगा उसमे इतना करोड लगा लेकिन जब हम फिल्म देखने जाते हैं तो सोचते हैं कि आखिर इतना पैसा लगाया कहां। मगर इस फिल्म को देखने के बाद लगता है कि हां इसमे पैसा लगा है ।