This us not a film this is inspiration.
All dialogues are best specialky " तुम जैसे गैर जिम्मेदार पुलिस वाले एक आम आदमी को घातक बनने पर मजबूर करते हैं।" "लोगों को डरा कर वो जीता है जिसकी हड्डियों में पानी भरा होता है" यह कुछ यादगार डायलॉग है ।सनी देओल की एक्टिंग एकदम जबरदस्त है। अमरीश पुरी का भी यादगार रोल है डैनी डेंजोंगपा खलनायक के रूप में अपनी छाप छोड़ते हैं।