1 साल भी नही हुआ मेरी गाड़ी को
1.5 लाख की मिहोस लिया था मैंने तब एजेंसी में बड़ी बड़ी बातें की गई लेकिन अब सर्विस भी नही दे पा रहे हैं।
मेरी गाड़ी बंद हो गई है और न चार्ज हो रही है न display आ रहा है।
तीन साल की बैटरी की गारंटी थी जो की एक साल भी नही चली ।
एजेंसी वाले सुन नहीं रहे कंपनी कहती है एजेंसी में बात करू।