19 जनवरी 1990 के दिन कश्मीर के इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखा गया। अपने ही घर से कश्मीरी पंडितों को बेदखल कर दिया यह एक सच्ची कहानी पर बनी हुई फिल्म है जिस तरह से कश्मीर से हिंदू हिंदू पंडितों को भगाया गया था बेघर कर दिया गया उनकी सारे घर संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया उन सारे चीजों पर यह बनाई गई है और मैं आवाहन करता हूं भारत के जितने भी बहुत संख्यक हैं वह इस मूवी को जरूर देखें क्योंकि जिस तरह से कश्मीर से हिंदुओं को बेघर कर दिया गया था हो सके इसी तरह का और भारत के किसी राज्य में भविष्य में ना हो ताकि हम लोग सजग रहे