इस सीरियल को मैंने देखना शुरू किया था ,इसके पुलिस के अपराधी को ढूंढने के अनुसंधान के ढंग से प्रभावित होकर । वह अपनी जगह कायम है । मैंने अब इस सीरियल में जो बदलाव देखा है , वो इस सीरियल के अधिकतर चरित्रों की घटिया किस्म की वयवहार करने का तरीका । माना अपराधी कोई सौम्य , मृदुभाषी नहीं होते हैं, पर वीभत्स चरित्र चित्रण , graphical रूप में अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ता है । अपराधी होते हुए भी भाषा , नीचता, घटियापन जैसे दुर्गुण थोड़ा moderate किये जा सकते हैं । वैसे भी आजकल के वेब सीरीज के शो देखो तो लगता है किसी गटर के पास खड़े हैं ।