एक सधी हुई शानदार फिल्म जो सच्चाई के बहुत करीब है और जिसमें कहीं पर भी अतिरेक/अतिश्योक्ति का प्रयोग नहीं हुआ है | इस फिल्म को देखने से कहीं अधिक महिलाओं, युवतियों व किशोरियों को दिखाने पर खर्च करना चाहिये जिससे समाज में घूम रहे हवस के भूखे भेड़ियों के जाल में मासूम लड़कियां फंसने से बच जायें | फिल्म लड़कियों के साथ भविष्य में घट सकने वाली संभावित दुर्घटनाओं के संबन्ध में वह सब बातें बताती है जो #माता/पिता/भाई/पति अथवा कोई भी अन्य व्यक्ती वहीं बता पाता है | अत: मेरा मानना है कि यह फिल्म प्रत्येक मातृशक्ती को अवश्य ही देखनी चाहिये ताकि मासूम लड़कियां अपना भविष्य बर्बाद होने से पूर्व ही संभल सकें बर्बाद होने से बच सकें |