अत्यधिक हिंसक। ऐसे चलचित्र से युवा वर्ग हिंसा की तरफ उन्मुख होंगे। कानून और कानून व्यवस्था का तिरस्कार बढ़ेगा।
युवा दर्शक वर्ग गुड्डू पंडित, बबलू पंडित, कालीन भैया में अपने आपको खोज रहा है जो निहायत गलत है।
इसमें अधिवक्ता व पुलिस को बेबस और बेईमान दिखा कर क्या सिद्ध करना चाहते हैं।