हम पूरे परिवार के साथ यह धारावाहिक देखते है लेकिन प्रचुर मात्रा में नकरात्मकता को देख अब ऊब चुके है। भारत तो क्या दुनिया में कोई भी परिवार में इतने बदमाश नही हो सकते है। परिवार के सामाजिक स्वास्थ्य के लिए यह धारावाहिक घातक है। कृपया वैंप का रोल थोड़ा शॉर्ट करें।