किताब के एक दो पन्ने अच्छे नहीं लगे तो,
इस वजह से पूरी किताब को,
फेंक देना जायज़ नहीं है।
हम अक्सर रिश्तों को ,
साथ बिताये आखिरी कुछ पलों के,
हिसाब से ही याद रखते हैं।
और वो आखिरी कुछ यादें कड़वी हो तो,
तब तक की सब खूबसूरत यादें भूल जाते हैं,
और पूरे रिश्ते को रद्द कर देते हैं।
8:00 AM Metro Movie