अँधेरे वक्त में भी गीत गाए जाएँगे
..जिसकी चौखट से तराजू तक हो उन पर गिरवी उस अदालत में हमें बार-बार ले जाएँ
हम अगर गुनगुना भी देंगे तो वो सब के सब
हम को #काग़ज़ पे हरा के भी हार जाएँगे
अँधेरे वक्त में भी गीत गाए जाएँगे..
~कुमार विश्वास
#DrKumarVishwas